मिर्जापुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने गार्ड और कैशियर को मारी गोली, एक की मौत

मिर्जापुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने गार्ड और कैशियर को मारी गोली, एक की मौत

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक के कैश बैन को मंगलवार दिनदहाडे गार्ड एवं कैशियर सहित चार लोगों को गोली मारकर लूट लिया। गार्ड की मौत हो गई है जबकि अन्य तीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक श्री कांत प्रजापति ने बताया कि आज दोपहर एक्सिस बैंक बैंक बिंध्याचल से लगभग 22 लाख रुपए बैन में लेकर गार्ड जय सिह और कैशियर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलतर मोहल्ले में स्थित एक्सिस बैंक के मुख्य शाखा में जमा करने के लिए आये।

बैंक के गेट पर गाड़ी खड़ी कर अन्दर ले जाने के लिए जैसे ही संदूक निकाल कर बाहर किया। तभी पहले से तैयार मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने गोली मारकार गार्ड जय सिंह घायल कर दिया। बदमाश संदूक एवं बैग लेकर भाग निकले।

इस बीच कैशियर ने लूट की वारदात का विरोध किया तो उसे भी गोली मार दी जिससे वह घायल होकर गिर गया। गोली चलने की आवाज पर शोरगुल शुरू हो गया तो एक राहगीर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उसे भी गोली मार दी।
पूरे इलाके में दहशत फैल गई। बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठ कर फरार हो गए।

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित पुलिस के सारे आला अफसर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसे बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। सारे जिले में चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। पिछली बार पचास लाख की लूट में लूटेरे छत्तीसगढ़ से आये थे।

ये भी पढ़ें -हरदोई : हाईवे पर चोरों ने शराब की दुकानों के काटे शटर, पुलिस का सायरन सुनकर भागे

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

रायबरेली: पीआरडी जवानों ने मनाया स्थापना दिवस, आयोजित की गईं प्रतियोगिताएं, विधायक बोले- चुनौतियों के लिए तैयार रहें PRD जवान
Miss India USA: भारतीय-अमेरिकी मेडिकल छात्रा ने ‘मिस इंडिया यूएसए 2023’ का पहना ताज
WI vs ENG T20I Series : वेस्टइंडीज-इंग्लैंड टी20 श्रृंखला के साथ शुरू होगा ‘स्टॉप क्लॉक’ ट्रायल
बहराइच: सपा शिक्षक सभा ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- सरकारी कर्मचारियों के अधिकारों को सीमित कर रही भाजपा
कासगंज: अंतिम सांसे ले रहा गंजडुंडवारा स्वास्थ्य केंद्र का ऑक्सीजन प्लांट, लगाया गया था 2020 में 
डॉ मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री, चुने गए विधायक दल के नेता

Advertisement