अयोध्या: बच्चे OMR शीट, तो शिक्षक सरल एप में रहे उलझे

जिले में पहले दिन जैसे तैसे निपटी निपुण परीक्षा 

अयोध्या: बच्चे OMR शीट, तो शिक्षक सरल एप में रहे उलझे

अयोध्या, अमृत विचार। बारिश के कारण मंगलवार को टाला गया निपुण एसिसमेंट टेस्ट बुधवार को सभी 1792 परिषदीय विद्यालयों में कराया गया। दो दिवसीय टेस्ट के पहले दिन ओएमआर शीट को लेकर छात्र परेशान दिखे, तो वहीं शिक्षक सरल एप को लेकर दिक्कतों से जूझते रहे। हालांकि विभाग ने पहले दिन की परीक्षा सकुशल निपटने का दावा किया है। क्षेत्रीय सूचनाओं के अनुसार नामांकित बच्चों के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति भी कम रही।

परिषदीय विद्यालयों में कक्षा चार से आठ तक की एनएटी परीक्षा आयोजित की गई। सुबह 9 बजे से आयोजित परीक्षा में कक्षा चार से पांच तक गणित और हिंदी और कक्षा छह सात और आठ की विज्ञान और गणित की परीक्षा हुई। परीक्षा में बच्चों को ओएमआए शीट भरने में मुश्किल हुई। हालांकि यह ओएमआर शीट पर पहली बार परीक्षा नही हुई है पिछले वर्ष भी इसी तरह परीक्षा हो चुकी है लेकिन इसके बाद भी बच्चे ओएमआर शीट भरने में उलझे दिखाई दिए। कई विद्यालयों में तो अच्छे रिजल्ट को लेकर शिक्षकों ने स्वयं ही ओएमआर शीट भरवाने में बच्चों की मदद की। 

शिक्षकों ने बताया पिछले वर्ष का जो सरल एप था वह वाकई सरल था लेकिन इस बार एप में बदलाव किया गया जिसकी वजह से सरल एप कठिन एप बनकर रह गया। शिक्षकों का कहना था था कि सरल एप चलाने और कापी अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया जिसकी वजह से दिक्कतें उठानी पड़ी। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि परीक्षा सकुशल हुई है।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: हापुड़ के दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर वकीलों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, एयरपोर्ट पर रक्षामंत्री राजनाथ और मुख्यमंत्री योगी ने किया स्वागत
बरेली: 'बिजली विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मियों को दिया जाए 18 हजार मानदेय'
अयोध्या: प्रांतीय रक्षक दल ने मनाई स्थापना दिवस की हीरक वर्षगांठ, विजयी हुए पुरस्कृत
अयोध्या: नगर विधायक ने सीएम योगी से की मुलाकात, जयपुरिया स्कूल के वार्षिकोत्सव में आने के लिए किया आमंत्रित 
अल्मोड़ा: इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री का आना चुनावी दौरा- प्रदीप टम्टा
ओलंपिक का सपना पूरा करने के लिए अगले साल अच्छा प्रदर्शन करना लक्ष्य : अश्विनी पोनप्पा

Advertisement