Kanpur News: असिस्टेंट लोको पायलट की मौत से साथी आक्रोशित, दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रोका
कानपुर में असिस्टेंट लोको पायलट की मौत से साथी कर्मी आक्रोशित है।
कानपुर में असिस्टेंट लोको पायलट की मौत से साथी कर्मी आक्रोशित है। उन्होंने दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस को रोक लिया। रेलवे के अधिकारियों ने शांत कराकर ट्रेन को रवाना किया।
कानपुर, अमृत विचार। हादसे में असिस्टेंट लोको पायलट की मौत होने से नाराज साथी कर्मियों ने दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस को प्लेटफार्म 9 रोक दिया। जहां साथी कर्मियों ने कांशीराम अस्पताल में इलाज नहीं मिलने पर मौत होने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर रेलवे के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित कर्मियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और ट्रेन को रवाना किया।
यह है घटना
कानपुर प्रयागराज हाईवे पर अहिरवां स्थित एयरफोर्स कॉलोनी के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में दिव्यांशु दुबे (27) असिस्टेंट लोको पायलट की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी पाकर पहुंचे साथी कर्मचारियों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने और रेलवे विभाग पर भी काफी आउटर में ड्यूटी लगाने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया।
