बरेली कॉलेज भ्रष्टाचार मामला: आरोपी सचिव खिलाफ कर्मचारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग

बरेली कॉलेज भ्रष्टाचार मामला: आरोपी सचिव खिलाफ कर्मचारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग

बरेली,अमृत विचार। भ्रष्टाचार के आरोपी सचिव और प्रबन्ध समिति बरेली कालेज द्वारा बैंक से धनराशि आहरण पर रोक लगाये जाने आदि मागों को लेकर आज बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है।

ये भी पढ़ें - बरेली: अरविंदर बग्गा से 38 लाख की वसूली के लिए आरसी जारी

कर्मचारियों ने बताया कि तत्कालीन क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी राजेश प्रकाश की शिकायत पर क्राइम विभाग ने सचिव, उपाध्यक्ष और प्रबन्ध समिति सहित तीन अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।

बाबजूद इसके सचिव और उपाध्यक्ष अपने हस्ताक्षर से लाखों रूपये का भुगतान कर रहें हैं और अवैधानिक रूप से प्रबन्ध समिति की बैठक भी कर रहे हैं। उन्होंने ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि 11 सितंबर को प्रबन्ध समिति में लिये गये सभी निर्णयों पर रोक लगायी जाए। 

 ये भी पढ़ें - बरेली: दुकान के बाहर सो रहे बुजुर्ग की हत्या, गांव में मचा हड़कंप