उन्नाव में युवक पर जंगली जानवर ने किया हमला, तेंदुए की आशंका
वन विभाग की टीम गांव में कर रही कांबिंग
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव की पुरवा कोतवाली अंतर्गत जीजा के घर बड़ा खेड़ा आए युवक पर फसल की रखवाली करते समय किसी जंगली जानवर ने हमला कर दिया। घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पहुंचे। युवक के अनुसार उस पर तेंदुआ ने हमला किया है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने गांव पहुंच कांबिंग की है।
बता दें कि राहुल शर्मा रायबरेली जिले के भत्ती बरकत नगर का निवासी है। एक महीने से वह जीजा के यहां बड़ाखेड़ा आया था। बुधवार रात वह फसल की रखवाली के लिए खेत गया था। देररात राहुल को किसी जंगली जानवर ने हमला घायल कर दिया। राहुल बगल में रखे फावड़े व डंडे से जानवर पर वार कर अपनी जान बचाकर घर भाग आया और जीजा राजमोहन व अन्य परिजनों को घटना की जानकारी दी।
परिजनों ने उसे लेकर सीएचसी गए। जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगल तक में कांबिंग शुरू की है। तेंदुआ द्वारा हमला करने की बात सुन ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग के रेंजर प्रियदर्श चौधरी ने कहा कि तेंदुआ होने की सूचना मिली है। गांव में टीम कांबिंग कर रही है।
यह भी पढ़ें:-यह भी पढ़ें:-सत्य है सनातन, पर कुरीतियां कैंसर से ज्यादा खतरनाक, बोले स्वामी प्रसाद मौर्य
