लखनऊ : आजम पर कार्रवाई को सपा ने बताया घोसी उपचुनाव का बदला, प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कही बड़ी बात 

लखनऊ : आजम पर कार्रवाई को सपा ने बताया घोसी उपचुनाव का बदला, प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कही बड़ी बात 

लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी नेता आजम खान और उनके परिजनों से जुड़ी सम्पत्तियों व ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड शुक्रवार को भी जारी है। विभाग की तकरीबन 10 टीमें आजम के जौहर अली ट्रस्ट से जुड़े कार्यालयों समेत कई जगहों पर तलाशी अभियान चला रही हैं। इसके अलावा अधिकारियों की कुछ टीमें मेरठ, सहारनपुर और गाजियाबाद में भी सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। आईटी की इस रेड को लेकर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने बड़ी बात कही हैं। 

मीडिया में उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष घोसी उपचुनाव में मिली हार का बदला लेने के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी हार को पचा नहीं पा रही है। सपा नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सामने सत्ता पक्ष कहीं नहीं टिकता है और इस तरह की कार्रवाई से हम डरने वाले नहीं हैं। गौरतलब हैं कि आजम खान पर हो रही कार्रवाई को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि जब सरकार कमजोर होती हैं तो इस तरह की कार्रवाई बढ़ जाती है। 

ये भी पढ़ें - Lucknow crime news : लंदन में बैठकर युवक को सोशल साइट से फंसाया, विदेशी महिला ने 11 लाख ठगे