
खुलासा: पुराने की ही मरम्मत कर बना रहे 50 लाख की नई हेल्थ यूनिट, शिलान्यास को पहुंचे विधायक के सामने खुली पोल
पूराबाजार, अयोध्या, अमृत विचार। निर्माण कार्यों में -कार्यदायी संस्थाओं द्वारा तो हाथ की सफाई दिखाना सामान्य बात है। लेकिन यहां 50 लाख की लागत से बन रहे ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण में तो हद ही पार कर दी गई है। लाखों की लागत से बनने वाली हेल्थ यूनिट का कथित निर्माण पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत कर किया जा रहा था। इसका सनसनीखेज खुलासा हुआ जब नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता शिलान्यास के लिए पहुंचे।
जिम्मेदार अफसरों ने तामझाम फैला कर शिलान्यास तो करा दिया लेकिन लौटते वक्त लोगों ने निर्माण स्थल दिखा इसकी शिकायत की। विधायक ने जब निर्माण स्थल देखा तो वह भी भौचक्के रह गए। उन्होंने तत्काल कार्यदायी संस्था राज्य निर्माण सहकारी संघ के सहायक अभियंता संजय सिंह को आड़े हाथों लिया।
बता दें कि कार्यक्रम के बाद कालिका सिंह, गोली वर्मा और अजय सिंह समेत कई लोगों इसकी शिकायत की। इसके बाद विधायक ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो शिकायत सही मिली। वहां पुरानी दिवारों की मरम्मत कर उसे नए में ढाला जा रहा था।
निर्माण कार्य के लिए आई सामाग्री भी घटिया मिली। निर्माण एजेंसी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के सहायक अभियंता संजय सिंह ने बताया कि पुरानी दीवाल की चुनाई मिट्टी से हुई थी। बिल्डिंग की मजबूती के लिए उसको तुड़वाया जा रहा है, हां कुछ कमियां हैं दूर की जा रही हैं।
निर्माणाधीन ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट गलत ढंग से बनाई जा रही है। यह बेहद गंभीर और बड़ी लापवाही है। सहायक अभियंता को चेतावनी देते हुए सीएमओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं..., वेद प्रकाश गुप्ता, नगर विधायक, अयोध्या विधानसभा क्षेत्र।
ये भी पढ़ें -लखनऊ रेलवे क्वार्टर हादसा : 100 से अधिक मकान जर्जर, लोग बोले - विभागीय लापरवाही ने ली परिवार की जान
Comment List