UP T-20 League : यूपी लीग का फाइनल काशी रुद्रास ने किया अपने नाम, मेरठ मेवरिक्स को हराया, इनको मिली ऑरेंज कैप

कानपुर के यूपी लगी में काशी रुद्रास ने मेरठ मेवरिक्स को हराया।

UP T-20 League : यूपी लीग का फाइनल काशी रुद्रास ने किया अपने नाम, मेरठ मेवरिक्स को हराया, इनको मिली ऑरेंज कैप

कानपुर के यूपी लगी में काशी रुद्रास ने मेरठ मेवरिक्स को सात विकेट से हराया। टीम ने तीन विकेट गंवाकर 150 रन बना लिए और मेरठ से ताज छीन लिया।

कानपुर, अमृत विचार। कप्तान करन शर्मा के धमाकेदार अर्धशतक और प्रिंस यादव के नाबाद 32 रनों की बदौलत काशी रुद्रास ने यूपी-टी 20 लीग का फाइनल मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। मेरठ मेवरिक्स की टीम ने पहले खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की टीम ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर मैच जीत लिया।

टीम ने तीन विकेट गंवाकर 150 रन बना लिए और मेरठ से ताज छीन लिया। फाइनल मुकाबले में 76 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने वाले कप्तान करन शर्मा को लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ऑरेंज कैप दिया गया। वहीं, अटल बिहारी बाजपेयी ने पर्पल कैप सुरक्षित रखी है। काशी के गेंदबाज अटल बिहारी राय और बॉबी यादव ने तीन-तीन और शरीम और प्रिंस यादव ने 1-1 विकेट लिया।

T 20 League News Hindi

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विजेता टीम को जीत की ट्राफी से नवाजा। काशी रुद्रास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। चौथे ओवर में अटल बिहारी-राय ने ओवैस अहमद को एलबीडब्ल्यूकर दिया। बॉबी यादव ने प्रमुख बल्लेबाज रिकूं  सिंह को 4 रनों पर बोल्ड मारकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 18वें ओवर में अटल बिहारी की गेंद पर ऋतुराज शर्मा (53) रन बनाकर कैच दे बैठे।

मेरठ ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकटे खोकर 146 रन बनाए। लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी काशी रुद्राश के प्रिंस यादव ने कप्तान करन शर्मा के साथ तेजी से रन बटोरे। जब टीम को जीत के लिए महज चार रन चाहिए थे इसी दौरान 18वें ओवर में कप्तान करन शर्मा (76) रन पूर्णांक त्यागी की गेंद पर वह आरके सिंह को कैच दे बैठे।

उन्होंने 57 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के लगाए। काशी रुद्राश की टीम ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर तीन विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए, और मैच जीत लिया। प्रिंस यादव ने चौका मारकर टीम को मैच जिताया। उन्होंने 34 गेंदों पर दो छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 32 रन बनाए।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नेपाल जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, हादसे में चालक सहित 11 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
संभल: भूत-प्रेत भगाने के नाम पर तांत्रिक ने महिला को पीटा, वीडियो वायरल, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बरेली नगर निगम की अधिसूचित उपविधि को किया निरस्त
प्रयागराज : विवाह को भंग करने का क्षेत्राधिकार हाईकोर्ट के पास नहीं
Kanpur: पूजन सामग्री के स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का माल खाक, फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियों ने पाया काबू
लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के स्थापना दिवस पर बोले CM योगी, पांच वर्ष में खत्म होगी डॉक्टरों की कमी