UP T-20 League : लीग के फाइनल मैच में दर्शकों की भीड़, फिल्मी गीतों से गूंजता रहा स्टेडियम, पुलिस रही परेशान
यूपी लीग के फाइनल में दर्शकों की भीड़ उमड़ी।
कानपुर के यूपी लीग के फाइनल में दर्शकों की भीड़ उमड़ी। इसी तरह पूरा ग्रीनपार्क स्टेडियम ढोल और फिल्मी गीतों से गूंजता रहा।
कानपुर, अमृत विचार। ‘मैच देखने आए दर्शकों से अनुरोध है, स्टेडियम पूरा खचाखच भरा हुआ है। कृपया अंदर आने की कोशिश न करें।’ यह उद्घोषणा रविवार को यूपी टी-20 लीग के मेरठ मेवरिक्स व काशी रुद्राश के बीच ग्रीनपार्क मैदान में होने वाले फाइनल मैच के दौरान पुलिस बार-बार करती रही। लेकिन मैच का उत्साह चरम पर रहा। शाम पांच बजे से ही स्टेडियम में दर्शक पहुंच गए।

सात बजे तक स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भर गया। इस दौरान स्टेडियम में प्रवेश न कर पाने वाले दर्शक गेट नंबर दो व छह पर जमा हो गए। गेट नंबर दो पर मौजूद भीड़ ने जबरन गेट खोल कर स्टेडियम में घुसने का प्रयास किया। पुलिस ने लाठी पटक कर नियंत्रित किया। फाइनल मैच के लिए शाम से ग्रीनपार्क स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ जमा होने लगी। स्टेडियम ढोल और फिल्मी गीतों से गूंजता रहा।

स्टेडियम की ओर बढ़ी बेकाबू भीड़, पुलिस नतमस्तक
मेरठ और काशी के बीच शनिवार को खेले गए यूपी टी-20 लीग के फाइनल मुकाबले में क्रिकेट की दीवानगी देखी गई। उम्मीद से ज्यादा दर्शक स्टेडियम पहुंचने से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। जितने दर्शक स्टेडियम के अंदर थे, उतने ही दर्शक मैदान के बाहर खड़े थे। बेकाबू दर्शक कई बार स्टेडियम के अंदर पहुंचने के लिए हदों को लांघते दिखे। कई युवा दर्शक तो ग्रीनपार्क की दीवार पर चढ़कर अंदर घुसने लगे। जिसके बाद पुलिस को लाठिया पटकर भीड़ को भगाना पड़ा। अंत में आयोजकों को अनांउस करना पड़ा कि जो भीड़ बाहर खड़ी है वह घर चली जाए, मैदान में जगह नहीं है। स्टेडियम के अंदर तो एक युवक पुलिस से भिड़ गया। हाथापाई होते देख लोगों को बीच बचाव करना पड़ा।

चारों तरफ फंसे वाहन
मैच के मद्देनजर कंपनी बाग चौराहे से ग्रीनपार्क स्टेडियम की ओर जाने वाली रोड को यातायात पुलिस ने मर्चेंट चेंबर चौराहे पर बंद कर दिया था। माल रोड से आने वाले वाहनों को सरसैया घाट चौराहे से डायर्वट किया गया था। शाम सात बजे के बाद परेड चौराहे से ग्रीनपार्क की ओर आने वाला यातायात मर्चेंट चेंबर चौराहे की ओर निकाला।

पुलिस ने बंद किए गेट
शाम सात बजे तक स्टेडियम पूरा फुल हो चुका था। पुलिस ने सभी गेटों को बंद कर दिया, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा गेट नंबर दो व छह पर बढ़ता चला गया। गेट नंबर दो पर मौजूद भारी भीड़ जबरन गेट खोल कर स्टेडियम में घुसने लगी, भीड़ को संभालने के लिए एसीपी कोतवाली रंजीत सिंह ने लाठियां पटक कर भीड़ को बाहर निकाला।
सिर चढ़कर बोला किक्रेट का जुनून
आईपीएल की तर्ज पर ग्रीनपार्क में आयोजित पहली यूपी टी-20 लीग के फाइनल मैच में कनपुरियों का क्रिकेट प्रेम सिर चढ़कर बोला। मेरठ और काशी की टीमों के बीच फाइनल मैच देखने के लिए ग्रीन पार्क में दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा। स्टेडियम ता नजारा देखकर ऐसा लगा कि जैसे भारत और पाकिस्तान के बीच मैच चल रहा है। फिल्मी गीतों पर थिरके ग्रीनपार्क में फाइनल मैच में तेज आवाज में फिल्मी गीत बजाए गए।
ढोल का इंतजाम भी किया गया था। फिल्मी गीतों पर दर्शक खूब जमकर थिरके। हर चौके छक्कों पर ढोल की थाप पर डांस हुआ। दर्शकों की ओर से छक्के और चौके की फरमाईश भी खूब हुई। स्टेडियम में एंट्री के लिए दर्शक खूब जूझे फाइनल मैच शुरू होने से दो घंटे पहले ही ग्रीन पार्क के सभी गेटों पर लाइने लग गई। लोग एक दूसरे से धक्कामुक्की करते हुए दिखे। गेटों पर सुरक्षा कर्मियों से बहस भी हुई। भीड़ के कारण सभी व्यवस्थाएं चरमराती नजर आईं। पुलिस परेशान रही।
.
