मुरादाबाद : जनहित के कार्यों की अनदेखी पर पार्षद नाराज, सात दिन का दिया अल्टीमेटम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अपने वार्ड में टूटी सड़क, नाली ठीक कराने आदि समस्याओं को लेकर उप नगर आयुक्त से वार्ता कर ज्ञापन सौंपते पार्षद व पार्षद के प्रतिनिधि।

मुरादाबाद। पा वार्डों में टूटी सड़क, नाली और सफाई व्यवस्था में कमी और बताए गए कार्यों को न कराने से नाराज नगर निगम के पार्षदों ने सोमवार को पार्षद एकता संगठन के बैनर तले अनदेखी का विरोध किया। समस्याओं के समाधान की मांग लेकर नगर आयुक्त कार्यालय पहुंचे। उनकी नामौजूदगी में नगर आयुक्त को संबोधित पत्र उप नगर आयुक्त निशा मिश्रा को सौंपा। अल्टीमेटम दिया कि सात कार्य दिवस में काम न होने पर आंदोलन करेंगे।

कांग्रेस पार्षद कमर सलीम ने बताया कि उनके सहित कई पार्षदों के वार्ड में सड़कें और नालियां टूटी हैं। सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। इसकी शिकायत करने के लिए कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन करने पर फोन नहीं उठता। नगर निगम के अधिकारी और महापौर पार्षदों के लेटर हेड पर दी गई शिकायतों को नजर अंदाज कर रहे हैं। पार्षद परवेज इस्लाम ने कहा कि उनके वार्ड में सड़कें और नालियां टूटी हैं। स्थिति यह है कि महापौर और नगर निगम के अधिकारी केवल कुछ चहेते पार्षदों का ही कार्य करा रहे हैं। उनके द्वारा लिखे पत्रों की अनदेखी हो रही है। जनता की शिकायत के लिए कंट्रोल रुम के नंबर पर फोन करने पर नहीं उठता है। जब पार्षदों के साथ ऐसी स्थिति है तो फिर जनता के साथ क्या होता है यह साफ दिख रहा है।

उन्होंने  बताया कि समस्याओं के समाधान के लिए सात दिन का समय दिया गया है। ऐसा न होने पर अन्य वार्डों के पार्षदों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कहा कि उप नगर आयुक्त ने कुछ समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए। ज्ञापन देने वालों में पार्षद शमशेर अली, हाजी तय्यब अंसारी के अलावा पार्षद के प्रतिनिधि रिहान अली, मोअज्जम अली शामिल रहे। उप नगर आयुक्त ने बताया कि पार्षद मिले थे कंट्रोल रुम का फोन नंबर न उठने की शिकायत गंभीर है। इसके प्रभारी को बुलाकर हर दिन में आई शिकायतों और उसके निस्तारण की रिपोर्ट मुझे देंगे। अन्य शिकायतों के बारे में नगर आयुक्त को जानकारी दे रहे हैं। पार्षदों की उपेक्षा कतई नहीं होगी।

ये भी पढ़ें :मुरादाबाद : पुलिस प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण, प्रबंधन हाईटेक...हर सप्ताह जवानों को दिए जा रहे असाइनमेंट

संबंधित समाचार