लखनऊ : BJP और RSS की समन्वय बैठक आज, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर होगा मंथन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। चुनावी मोड में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ एक समन्वय बैठक राजधानी के एक होटल में करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार संघ प्रमुख मोहन भागवत के तीन दिनों के उत्तर प्रदेश प्रवास से पहले इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों के सम्बन्ध में रणनीति बनाकर समन्वय करने पर मंथन किया जायेगा। इस बैठक में यूपी सरकार के कई मंत्री, संघ के अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी, क्षेत्रीय प्रचारक, यूपी बीजेपी चीफ भी शामिल होंगे। 

बताते चलें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत 22 से 24 सितम्बर के बीच उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वो भाजपा और संघ से जुड़े नेताओं के साथ बैठक कर जिलों का फीडबैक लेंगे। माना जा रहा है कि संघ की तरफ से बीजेपी को चुनावी तैयारियों के सन्दर्भ में कई तरह के अभियान और गोष्ठियां करने की रूपरेखा भी संघ प्रमुख तय करेंगे। 

ये भी पढ़ें - Ganesh Chaturthi : सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं, Tweet कर लिखा ये संदेश    

संबंधित समाचार