
Kanpur: हेड कांस्टेबल पर किया था जानलेवा हमला, पुलिस की एक बदमाश से मुठभेड़… गिरफ्तार, एक पहले ही पकड़ा जा चुका
कानपुर में हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश की पुलिस से हुई मुठभेड़।
कानपुर में हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कानपुर, अमृत विचार। बिल्हौर थानाक्षेत्र में हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने पर पुलिस ने आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस घटना में शामिल एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
बिल्हौर थानाक्षेत्र में सोमवार शाम को बाइक सवार दो बदमाशों ने ककवन थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मो. मुर्तजा पर ईंट-पत्थर व लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। इसके बाद बदमाश और मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे। इस पर पुलिस ने हेड कांस्टेबल को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी थी। मंगलवार देर शाम पुलिस ने एक बदमाश विशाल यादव को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के दौरान उसके अपने साथी राहुल यादव के साथ वारदात को अंजाम देने की बात कबूली थी। पुलिस की टीमें पूरे शहर में आरोपी राहुल की तलाश में तलाश कर रही है।
बुधवार सुबह पुलिस ने आरोपी राहुल यादव को चंडाली क्राँसिंग के पास जीटी रोड में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाश राहुल के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। इसके साथ ही सिपाही से लूटी गई रकम और मोबाइल भी उसकी निशानदेही पर बरामद कर ली।
Comment List