कासगंज: गृह स्वामी को बंधक बनाकर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

कासगंज: गृह स्वामी को बंधक बनाकर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

कासगंज, अमृत विचार। बुधवार की रात कस्बे में चोरों ने दहशत फैलाई। अलग-अलग तरीके अपनाकर तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। लगभग 40 लाख रुपए की चोरी तीन घरों से हुई है, जबकि चौथे घर में वारदात को अंजाम देने में कर नाकामयाब हो गए। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है और घटना के खुलासे के लिए प्रयास तेज कर दिया है।

पुलिस को तहरीर भी मिल गई है। घटना कस्बे के समीप गनेशपुर की है। तीन मकानो को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने शहजाद पुत्र अलीहसन के मकान मे सेफ मे रखे लगभग 35 लाख के सोने चांदी के आभूषण, रवेन्द्र पुत्र लालाराम के मकान से 10 हजार नगद व डेढ लाख के आभूषण  चोरी कर लिए।

तीसरे मामले में चोरों ने गृह स्वामी को बंधक बनाया। गांव के ही शाबू पुत्र बाबू खां के घर मे दिवाल लांघकर घर के अन्दर घुसे चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। एक कमरे में सो रहे गृहस्वामी शाबू को बाहर से बंद कर दिया।

इसके बाद दूसरे कमरे मे चोर घुसे। आहट पर बड़ी बेटी नेहा उठ गई और चिल्लाई, जिससे नेहा की मां फराहना बेगम भी उठ गई। उन्होंने चोरों का विरोध किया।  हाथापाई मे चोरों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया और भाग गए।

महिला के हाथ मे चोट लग गई और वे घायल हो गईं। परिजनों के अनुसार चोर 40 हजार के आभूषण आदि चोरी कर ले गए। चोर चौथे घर मे सीढ़ी लगाकर चढ़ रहे थे। आहट पर मकान स्वामी के उठने से नाकामयाब हुए चोर सीढ़ी छोड कर भाग गए।

क्षेत्र में दहशत का माहौल 
एक ही रात में एक ही गांव में तीन घरों में हुई चोरी की ताबडतोड वारदात को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा दिए हैं, क्योंकि यह गांव बिल्कुल कस्बे से सटा हुआ है और यहां रात्रि में गश्त होती तो शायद चोर इस वारदात को अंजाम नहीं दे पाते।

तीन मकानों मे चोरी की घटना के सम्बंध मे तहरीर प्राप्त हुई है। उक्त मामले मे जल्द कार्रवाई कर चोरी की घटना का अनावरण किया जाएगा। टीम लगा दी गई है।

मुकेश कुमार, कोतवाली प्रभारी

यह भी पढ़ें- कासगंज: धर्मपुर मे बुखार से दो की मौत, बीमारी की चपेट में पूरा गांव

Post Comment

Comment List