बाराबंकी: अमृत महात्मा गांधी सप्ताह के रूप में आयोजित होंगे गांधी जयंती के कार्यक्रम
बाराबंकी। गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर सन् 1978 से निरंतर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की तैयारी बैठक गांधी भवन में की गई। बैठक में गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के संस्थापक राजनाथ शर्मा ने बताया कि आजादी के अमृतकाल के अर्न्तगत होने वाले गांधी जयन्ती समारोह को अमृत महात्मा गांधी सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। जिसकी शुरूआत आगामी 01 अक्टूबर से होगी और सप्ताह का समापन 7 अक्टूबर को होगा। सप्ताह भर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का आयोजन केन्द्र गांधी भवन होगा।
शर्मा ने कहा कि गांधी सप्ताह का उद्घाटन दिवस 01 अक्टूबर को हिन्दी और उर्दू के कई पत्रकारों और साहित्यकारों को सामाजिक सहभागिता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। 02 अक्टूबर को सुबह गांधी भजन, पूर्व आईपीएस राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा स्वदेशी के प्रतीक ‘चरखा’ कार्यक्रम एवं गांधी दर्शन पर व्याख्यानमाला का किया गया है। 03 अक्टूबर को गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट से जुड़े युवाओं द्वारा मैराथन का आयोजन किया गया है। जो सुबह 7 बजे धनोखर से शुरू होकर गांधी भवन में समाप्त होगी।
इसके उपरान्त स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 04 अक्टूबर को स्थानीय के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में जूनियर और सीनियर हॉकी प्रतियोगिता की शुरूआत होगी। इसके अलावा प्रातः 10 बजे से गांधी भवन में जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में गांधी चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। 05 अक्टूबर को निबंध और रंगोली प्रतियोगिता कराई जाएगी। 06 अक्टूबर को वाद विवाद प्रतियोगिता और हॉकी मैच का समापन होगा। 07 अक्टूबर को विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित प्रतिभागियों को पारितोष वितरण और अमृत महात्मा गांधी सप्ताह का समापन किया जाएगा।
शर्मा ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांधी भवन में 45वां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित होगा। इससे पहले गांधी जीवन दर्शन, मद्य निषेध, कौमी एकता और स्वदेशी स्वावलम्बन पर परिचर्चा होगी। तदोपरान्त विशिष्ट व्यक्तियों को सामाजिक सहभागिता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मो उमैर किदवई, विनय कुमार सिंह, सलाहउद्दीन किदवई, मृत्युंजय शर्मा, सरदार राजा सिंह, साकेत मौर्या, वामिक वारसी, अजीज अहमद ‘अज्जू‘, विजय कुमार सिंह, अताउर्रहमान ‘सज्जन’, वासिक रफीक वारसी, हुमायूं नईम खान, अनवर महबूब किदवाई, पाटेश्वरी प्रसाद, देवेन्द्र प्रताप सिंह ‘ज्ञानू‘, धनंजय शर्मा, उमानाथ यादव, नीरज दूबे, अंकुर माथुर, अश्वनी शर्मा, असलम बबलू, अशोक जायसवाल, विजय पाल गौतम आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: महिला दीवान पर जानलेवा हमले के आरोपियों से एसटीएफ की हुई मुठभेड़, एक ढेर और दो घायल
