अयोध्या : रैली को लेकर जनता से संवाद स्थापित कर रहे वामपंथी कार्यकर्ता
अयोध्या, अमृत विचार। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए 11 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली रैली की तैयारी को लेकर वामपंथी कार्यकर्ताओं ने गांव और बाजारों में प्रचार अभियान तेज कर दिया है।
भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी व भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद ने बताया कि रैली के उद्देश्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए 12 से ज्यादा टीमें बनाई गई है। टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार व धन संग्रह की कमान संभालेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनमुद्दों से ध्यान भटकाने और सांप्रदायिक आधार पर समाज को बांटने वाली राजनीति कर रही है। कहा कि लोगों को दो जून की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है। प्रचार अभियान में माले नेता उमाकांत विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार मौर्या, शेख मोहम्मद इशहाक, अवध राम यादव, मो. मुजीब, किसान सभा के जिला सचिव मयाराम वर्मा, राम प्रकाश तिवारी, राम तीरथ पाठक, अयोध्या प्रसाद तिवारी, माताबदल, बाबूराम यादव, विनोद सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य ने जनता से संवाद किया।
यह भी पढ़ें : बहराइच : पीएम आवास योजना के 40 अपात्र लाभार्थियों पर केस
