डेंगू के बढ़ते प्रकोप से प्रयागराज में दहशत, 300 पहुंची संक्रमितों की संख्या

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

प्रयागराज, अमृत विचार। पिछले दिनों हुयी बारिश के बाद जिले में जगह जगह हुए जलभराव के कारण डेंगू के कहर का असर दिखने लगा है। डेंगू तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती दिखाई दे रही है। संक्रमितों की संख्या 300 पहुंच चुकी है।

जिला मलेरिया विभाग के मुताबिक जिले में कुल डेंगू के मरीजों की संख्या 91 है। लेकिन यूडीएस पोर्टल पर संक्रमितों की संख्या 300 पहुंचने के बाद अब जिला स्वास्थ्य और मलेरिया विभाग आंकड़े को अपडेट करने में लग गये है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ रोज आ रही हैं। एक बात और भी सामने आई है कि सरकारी अस्पतालों से ज्यादा प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के मरीज भर्ती किये जा रहे हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी आशू पांडेय का कहना है कि यूडीएस पोर्टल पर एनएस वन कार्ड पर पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या है। जिले में डरने की बात नही है। पोर्टल पर जो रिपोर्ट है, वह कार्ड में पॉजिटिव पाए गए मरीजों की है। प्रयागराज में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार नजर रख रही हैं। पोर्टल पर जो रिपोर्ट आ रही है, उससे संबंधित चिकित्सालयों से संपर्क कर स्थिति की जानकारी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें : बहराइच : रास्ते की जमीन पर बने पांच मकानों पर चला बुलडोजर

संबंधित समाचार