अयोध्या: हाईवे अंडरपास में बेसुध पड़ा था युवक, चिकित्सक ने किया मृत घोषित
अयोध्या, अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र स्थित गोदनहर का पुरवा अंडरपास में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिला है। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। गांव क्षेत्र के लोगों ने शनिवार भोर में गोदनहर का पुरवा अंडरपास में एक लगभग 42 वर्षीय युवक पड़ा देखा। उन्होंने इसकी जानकारी इलाकाई पुलिस और एंबुलेंस को दी।
सहादतगंज चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी का कहना है कि बेहोशी की हालत में मिले युवक को सिपाही विनोद कुमार की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. वीरेंद्र वर्मा ने परीक्षण के बाद उसको मृतक घोषित कर दिया। कोई कागजात आदि न मिलने से अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर में चली तबादला एक्सप्रेस: एसपी ने नौ निरीक्षकों और छह उपनिरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र
