मुरादाबाद: गश्त के दौरान पुलिस ने रईस को तमंचा संग किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात काशीपुर तिराहा चौकी पुलिस ने तमंचे के साथ आरोपी को दबोचा है। दरोगा ओम शुक्ल ने बताया कि वह कांस्टेबल ऋतिक कुमार व कुलदीप कुमार के साथ रात में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उन्हें ताजपुर माफी पुराना काशीपुर रोड के पास रेलवे स्टेशन के समीप एक व्यक्ति खड़ा दिखा। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। 

जिस पर उसे संदिग्ध मानकर दौड़ा कर पकड़ लिया। पूछताछ में उस व्यक्ति ने अपना नाम रईस पुत्र पीरबक्श निवासी ताजपुर माफी बताया। इसके पास से पुलिस ने तमंचा-कारतूस भी बरामद किया। दरोगा ने बताया कि रईस पूछताछ में सवालों के जवाब देने से कतरा रहा था। 

सख्ती से पेश आने पर इसने बताया कि उसने बताया कि वह किसी को लूटने या चोरी करने की फिराक में था। दरोगा ने बताया कि पकड़ा गया रईस का आपराधिक इतिहास देखा गया तो पता चला कि वह पूर्व में भी दो-तीन घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वह मुगलपुरा कटघर से जेल भी जा चुका है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : झाड़ू लेकर जिले की सड़कों पर उतरी विकास भवन के अधिकारियों की फौज

संबंधित समाचार