VIDEO : 'गदर 2' की सफलता पर भावुक हुए धर्मेंद्र, बोले- दोस्तों किस्मत वाला होता है बाप वो...

VIDEO : 'गदर 2' की सफलता पर भावुक हुए धर्मेंद्र, बोले- दोस्तों किस्मत वाला होता है बाप वो...

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र बेटे सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की सफलता पर भावुक हो गए और फैंस को धन्यवाद दिया है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार 522 करोड़ की कमाई कर ली है। 

धर्मेंद्र इन दिनों बेटे सनी देओल के साथ यूएस में टाइम स्पेंड कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने एक्स (ट्विटर) पर अपनी फोटो शेयर करते हुए 'गदर 2' को प्यार देने के लिए फैंस को तहे दिल से शुक्रिया किया। धर्मेंन्द्र ने लिखा, दोस्तों, किस्मत वाला होता है बाप वो...जिसका बेटा कभी बाप बन कर बच्चों से लड़ जाता है। सनी मुझे गदर 2 की सक्सेस को एंजॉय करने के लिए यूएस लेकर आया...दोस्तों आप सबकी गुड विशेज का शुक्रगुजार हूं कि आपने गदर 2 को ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाया। 

इसके साथ ही उन्होंने सनी के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, दोस्तों, आप सब के जवाब...कि बलूच से लेकर सरबजीत सिंह तक पढ़े...आप सब...अब मेरे अपने हो चुके हैं...आप सब को जी जान से प्यार और दुआएं।

ये भी पढ़ें : VIDEO : फिल्म 'बबली बाउंसर' के प्रदर्शन का एक साल पूरा, तमन्ना भाटिया बोलीं- अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण-मजेदार Movie...

Post Comment

Comment List