बरेली: ट्रेन से कटकर रिक्शा चालक की मौत

बरेली: ट्रेन से कटकर रिक्शा चालक की मौत

बरेली, अमृत विचार। घर से निकले रिक्शा चालक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की।

थाना इज्जतनगर के लक्ष्मीपुर गौटिया निवासी रामभरोसे के 50 वर्षीय बेटे इतवारी लाल रिक्शा चालक थे। सोमवार की सुबह वह रिक्शा लेकर घर से निकले। इस दौरान चौधरी तालाब के पास रेलवे फाटक पर ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त इतवारी लाल के रूप में की। मृतक अपने पीछे पत्नी नन्ही देवी और चार बेटों की छोड़ गया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

 

 

Post Comment

Comment List