किंग का नया गाना 'सरकारे' रिलीज, पॉपस्टार ने कहा- 'खुद को चुनौती देना पसंद करता हूं...'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। पॉपस्टार किंग का नया गाना सरकारे रिलीज हो गया है। किंग ने अपने अलबम 'न्यू लाइफ' से एक नया लव सांग सरकारे जारी किया है। इस गाने में किंग के साथ अभिनेत्री सोनिया राठी नजर आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/CxpULLork_7/

किंग ने कहा, एक कलाकार के रूप में, मैं खुद को चुनौती देना पसंद करता हूं और हर बार अपने म्यूजिक से दर्शकों को आश्चर्यचकित करने की कोशिश करता हूं। 

'न्यू लाइफ' पर काम करना एक रोमांचक अनुभव था। 'सरकारे' एक खूबसूरत प्रेम गीत है जो हमें पुराने स्कूल के रोमांस की ओर ले जाता है और हम सभी के जीवन में किसी न किसी समय कोई न कोई खास जरूर होता है।

मुझे उम्मीद है कि मेरे फैंस इस गाने को पसंद करेंगे और इसका आनंद लेंगे। मेरे लिए, 'सरकारे' प्यार की उस खूबसूरत मासूमियत के बारे में है। किंग द्वारा गाया,लिखा तथा संगीतबद्ध, 'सरकारे' सभी संगीत प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम हो रहा है।

ये भी पढ़ें:- Lata Mangeshkar Birthday: लता मंगेश्कर ने आवाज के जादू से संगीत प्रेमियों के दिलों पर किया राज, सिनेमा के शो मैन ने दिया सरस्वती का दर्जा

संबंधित समाचार