हरदोई: बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर पड़ा छापा, 10 लाख से अधिक की दवाएं जब्त

हरदोई: बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर पड़ा छापा, 10 लाख से अधिक की दवाएं जब्त

हरदोई। बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापे के दौरान मिली 10 लाख से अधिक मूल्य की दवाओं को जब्त कर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।  गोपनीय सूचना के आधार पर संयुक्त टीम एवं पुलिस बल के साथ ग्राम जरहा, थाना कासिमपुर में बिना अनुमति संचालित मेसर्स विश्वकर्मा फार्मेसी पर छापे की कार्यवाही की गई।

छापे के दौरान  10,5000 मूल्य की औषधि सीज की गयी। संदिग्ध के आधार पर दो एलोपैथिक औषधियों के नमून लिये गये ।जिन्हे जांच हेतु राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेजा दिया गया। रहा है। छापे की कार्यवाही के दौरान  औद्यधि निरीक्षक हरदोई स्वागतिका घोष, सीतापुर अनीता कुरील तथा पुलिस टीम मौजूद रही।

इस कार्रवाई से अवैध रूप से दवाओं की बिक्री करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बताते चलें जिले में कुछ लोग बिना लाइसेंस के ही मेडिकल स्टोर चला रहे हैं  गांवों में झोलाछाप  डॉक्टरी करने के साथ ही वह दवाओं की बिक्री भी कर रहे हैं। इसके खिलाफ विभाग ने अभियान चला रखा है इसी अभियान के तहत उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का BJP पर प्रहार, कहा- हेराफेरी कर सत्ता में बना रहना चाहती है भाजपा

 

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

प्रतापगढ़: धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन की हत्या के आरोपी के घर पहुंची पुलिस, पूछताछ व सत्यापन के बाद हुई रवाना
सीतापुर: शॉर्ट सर्किट से पैथालॉजी में लगी आग, लाखों की मशीन जलकर खाक
लापरवाही और भ्रष्टाचार पर योगी सरकार सख्त, मुजफ्फरनगर के चकबन्दी अधिकारी को किया बर्खास्त, इन पर भी हुई कार्रवाई
रामनगर: लकड़ी बीनने गई महिला को बाघ ने बनाया अपना निवाला, घटना के बाद ग्रामीणों में रोष
चित्रकूट: महज पांच रुपये के लिए की थी हत्या, चार भाइयों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया अर्थदंड
बरेली: बरातघरों से 100 मीटर की दूरी के प्वाइंट चिह्नित, यहीं से चढ़ेगी बरात

Advertisement