Mahoba News: इलाज के बजाये कराते रहे झाड़फूक… किशोरी की गई जान, रक्तस्त्राव होने पर ले गए थे तात्रिंक के पास

महोबा में अधिक रक्तस्त्राव होने से किशोरी की जान गई।

Mahoba News:  इलाज के बजाये कराते रहे झाड़फूक… किशोरी की गई जान, रक्तस्त्राव होने पर ले गए थे तात्रिंक के पास

महोबा में इलाज के बजाय झाड़फूक कराने के चक्कर किशोरी की जान गई। रक्तस्रव अधिक होने पर अस्पताल के बजाए बेटी को तांत्रिक के यहां माता-पिता ले गए थे।

महोबा, अमृत विचार। शौचक्रिया के लिए गई किशोरी की अचानक रक्तस्राव अत्याधिक होने से उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजन अस्पताल में उपचार कराने के बजाए उसे झाड़फूंक कराने के लिए ले गए, जिससे किशोरी की हालत और बिगड़ गई। नतीजतन वह चलने के लायक भी नहीं बची।

बेहद कमजोर होने के कारण बाद में परिजनों ने एम्बुलेंस को मोबाइल से सूचना दी। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस किशोरी को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलाताल लेकर पहुंची। सीएचसी जैतपुर के डाक्टरों ने उसका चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों का कहना है कि खून अधिक बह जाने और समय से उपचार न मिलने के कारण किशोरी की मौत हुई है।

कोतवाली कुलपहाड़ के ग्राम जैतपुर के मोहल्ला खंदियापुरा निवासी प्रीति (15) पुत्र ब्रजगोपाल बुधवार की सुबह घर के बाहर शौचक्रिया के लिए गई थी, जहां पर रक्तस्रव अधिक होने के कारण किशोरी की हालत बिगड़ गई और किसी तरह अपने घर आई।

उसने परिजनों को तबियत बिगड़ने के बावत जानकारी दी, लेकिन परिजन उसे अस्पताल न ले जाकर किसी गांव में झाड़फूंक कराने के लिए ले गए। किशोरी की झाड़फूंक दौरान हालत और बिगड़ गई। इससे झाड़फूंक करने वाला ग्रामीण घबरा गया और उसे अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

परिजनों ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस आने के बाद परिजन किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर ले गए, इमजेंसी में लिटाने के बाद उसका चेकअप किया और उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टर पवन ने बताया कि प्रीति जब अस्पताल आई तब उसकी हार्डबीट और पल्स नहीं चल रही थी। मृतका के पिता ने बताया कि उसकी पांच बेटियां है, प्रीति तीसरे नम्बर की थी। बेटी की मौत से घर में रोना पीटना मचा हुआ है।

 

Post Comment

Comment List

Advertisement