बरेली: सीएमएसडी में नहीं आग से बचाव के इंतजाम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में एडी हेल्थ कार्यालय स्थित सीएमएसडी (केंद्रीय औषधि भंडार केंद्र) में आग से बचाव के इंतजाम नहीं हैं। ऐसे में अगर आग लगती है तो सीतापुर जैसे हालात बन सकते हैं। अक्सर विभाग के अफसर निरीक्षण करने आते हैं।

यहां 10 से अधिक कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन आग से निपटने के लिए कोई अग्निशमन यंत्र नहीं है। इसके पास ही ई वैक्सीन भंडार केंद्र भी है। जहां बरेली, मुरादाबाद समेत अन्य मंडलों को भी दवाओं का वितरण किया जाता है। इसके बाद भी यहां आग से बचाव के इंतजाम नहीं किए गए। हैरानी की बात है कि जिम्मेदारों को भी इससे कोई सरोकार नहीं है।

ये भी पढे़ं- बरेली: रेजिडेंट डॉक्टर गए, जिला महिला अस्पताल में प्रभावित हो सकती हैं चिकित्सकीय सेवाएं

 

 

संबंधित समाचार