बरेली: महानगर टीम का हिस्सा बनने को जनप्रतिनिधियों की परिक्रमा कर रहे नेता

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। भाजपा के संगठनात्मक आंवला, बरेली और महानगर जिलों में अध्यक्षों की घोषणा के बाद टीमों के गठन की चर्चाएं जोरशोर से चल रही हैं। तीनों जिलों में सबसे ज्यादा महानगर टीम में शामिल हाेने के लिए नेताओं में उत्सुकता नजर आ रही रही है।

24 सदस्यीय महानगर टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए नेता जनप्रतिनिधियों की परिक्रमा कर रहे हैं। अपनी सिफारिश लगवाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, वनमंत्री डा अरुण कुमार, मेयर डा. उमेश गौतम और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के यहां चक्कर काट रहे हैं।

ज्यादातर नए चेहरे हैं, जो यह मानकर चल रहे हैं कि आंवला और महानगर में हाईकमान नए चेहरों को कमान सौंप सकता है। अक्टूबर में महानगर टीम का गठन होना है। महानगर टीम के 24 सदस्यीय ढांचे की बात करें तो एक अध्यक्ष, सात उपाध्यक्ष, सात मंत्री, चार महामंत्री, एक मीडिया प्रभारी, एक कोषाध्यक्ष, एक कार्यालय मंत्री समेत दो अन्य छोटे पद भी शामिल हैं।

मौजूदा पदाधिकारी पकड़ बरकरार रखने को लगा रहे सिफारिश
महानगर टीम में महत्वपूर्ण पदों में महामंत्री, उपाध्यक्ष और मंत्री हैं। तीनों के मिलाकर कुल 18 पद हैं। इन पदों पर तीन साल से जमे पदाधिकारी अपनी पकड़ बरकरार रखने के लिए जनप्रतिनिधियों से सिफारिश लगा रहे हैं, ताकि उनका पद बना रहे लेकिन नई टीम में नए चेहरों को ज्यादा ध्यान देने की चर्चा हो रही है।

यह है प्रक्रिया
महानगर अध्यक्ष अपनी टीम बनाने के लिए पहले उन नामों पर मुहर लगाएंगे, जिन्हें टीम में जगह दी जाएगी। 24 सदस्यीय टीम के नाम चयनित कर सूची ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष के पास भेजी जाएगी। वहां से अनुमोदन के बाद हाईकमान के पास सूची जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष की मुहर लगने के बाद महानगर टीम की घोषणा की जाएगी।

महानगर टीम के गठन के लिए अभी ब्रज या हाईकमान से दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। जल्द टीम का गठन किया जाएगा। मौजूदा टीम में बदलाव भी होगा।-अधीर सक्सेना, महानगर अध्यक्ष भाजपा

ये भी पढे़ं- बरेली: कुत्ते और बंदरों का हमला तेज, 30 फीसदी बढ़े मरीज

 

संबंधित समाचार