गौतमबुद्ध नगर : ट्रक के केबिन से निकला अजगर, पुलिस ने किया रेस्क्यू
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक के केबिन से भारी भरकम अजगर के निकलने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने अजगर को काबू में किया और उसे वन विभाग को सौंप दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अजगर को देखकर ट्रक के चालक और परिचालक डरकर वाहन से कूद कर भाग गए।
बीटा-दो के थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अजगर को किसी तरह से ट्रक के केबिन से बाहर निकाला। केबिन से निकलते ही अजगर सड़क पर खड़ी एक मोटरसाइकिल में जा घुसा। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा और वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें -बहराइच : मुस्लिम समाज ने किया प्रदर्शन, धार्मिक उन्माद फैलाने का लगाया आरोप
