संभल: डेंगू से युवक की मौत, सदमे में चाचा ने भी तोड़ा दम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

गांव में गंदगी की वजह से पनप रहे संक्रामक रोग, पचास से ज्यादा लोग बुखार व अन्य बीमारियों की चपेट में

संभल/असमोली, अमृत विचार। असमोली विकासखंड के गांव सदीरनपुर में डेंगू पीड़ित युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के कुछ घंटे बाद ही उसके चाचा ने भी दम तोड़ दिया। कहा जा रहा है कि भतीजे की मौत के सदमे से उसकी मौत हुई। गांव में अभी भी 50 से ज्यादा लोग बुखार व अन्य रोगों की चपेट में हैं।

गांव सदीरनपुर निवासी 20 वर्षीय दुर्वेश को एक सप्ताह पहले बुखार आया था। इस पर दुर्वेश गांव के डॉक्टर से ही दवा लेता रहा। दो दिन पहले हालत ज्यादा खराब होने पर परिजनों ने संभल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को दुर्वेश की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि दुर्वेश की जांच में डेंगू की बात सामने आई थी।  दुर्वेश का अंतिम संस्कार करने के बाद ग्रामीण गांव वापस आए तब उसके चाचा सुरेश चंद की भी अचानक मौत हो गई।  

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : रजनी सक्सेना बनीं कायस्थ महासभा की महानगर अध्यक्ष

संबंधित समाचार