गोंडा: रविवार को खुले रहेंगे परिषदीय स्कूल, निकाली जायेगी प्रभात फेरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता के लिए होगा श्रमदान, बीएसए ने जारी किया आदेश 

गोंडा, अमृत विचार। गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर बेसिक शिक्षा विभाग के सभी परिषदीय स्कूल रविवार को भी खुले रहेंगे। स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान स्कूलों की साफ सफाई कराई जाएगी और बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया जाएगा। स्कूलों में मध्यान भोजन भी बनाया जाएगा। शनिवार को बीएसए प्रेमचंद यादव ने इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। 

गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नागरिकों से सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान का आवाह्न किया है‌। कहा गया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए उनकी जयन्ती की पूर्व संध्या पर यह एक "स्वच्छांजलि" होगी। इस परिपेक्ष्य में शासन ने रविवार को सभी स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के क्रम में बीएसए प्रेमचंद यादव ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को रविवार को स्कूल खोलने का निर्देश जारी किया है।  

बीएसए ने कहा कि रविवार को स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली जायेगी और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जायेगा। इस दौरान स्कूलों की साफ सफाई होगी। एक घंटे के श्रमदान के बाद बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया जायेगा। इस दौरान स्कूलों में स्वच्छ सारथी क्लब विकसित कर कार्यक्रम का आयोजन कराया जायेगा और विद्यालय परिसर में कूड़ा व प्लास्टिक का उपयोग न करने पर बच्चों को जागरुक किया जायेगा। 

सुबह 10 बजे से श्रमदान कर साफ-सफाई करते हुए "हमारा स्वच्छ विद्यालय" एवं "हमारा स्वच्छ कार्यालय का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इसके अतिरिक्त रविवार को स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने के भी निर्देश जारी किया गया है। इसकी पुष्टि के लिए मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की तरफ से प्रतिदिन की तरह आईवीआरएस कॉल भी आयेगी। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को निर्देशों का पालन करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: गांव में बच्चों पर हमला कर रहा बंदर, नहीं पकड़ रहे कर्मचारी

संबंधित समाचार