जरा संभलकर चले! कानपुर-लखनऊ हाईवे पर आज से डायवर्जन लागू, एक्सप्रेस वे पर निर्माण के कारण लिया गया फैसला
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर आज से डायवर्जन लागू।
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर आज से डायवर्जन लागू। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर निमार्ण के कारण फैसला लिया गया।
कानपुर, अमृत विचार। लखनऊ का सफर आज से भारी वाहनों के लिए बदला हुआ रहेगा। कानपुर नगर के साथ ही कानपुर देहात, फतेहपुर और उन्नाव से आने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन लागू किया गया है। डायवर्जन के एक दिन पहले यातायात अधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते भीषण जाम की समस्या से राहगीरों को जूझना पड़ रहा है। इसलिए यातायात विभाग ने एक अक्टूबर से हाईवे पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की। डायवर्जन के नोडल अधिकारी एसीपी धनंजय सिहं शनिवार को यातायात निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी किए।
इस तरह से रहेगा डायवर्जन
- हमीरपुर व कानपुर देहात के भोगनीपुर की ओर से आकर पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे की ओर जाने वाले वाहनों को नौबस्ता , कानपुर नगर की ओर जाने की बजाए घाटमपुर चौराहा से डायवर्ट करते हुए चौडगरा की ओर भेजा जाएगा।
-रामादेवी फ्लाईओवर से उन्नाव लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहनो को भी रामादेवी से डायवर्ट करते हुए चौडगरा की ओर भेजा जाएगा
- औरैया की ओर से आने वाले भारी वाहनों को सिकन्दरा से कानपुर की ओर न भेज कर भोगनीपुर की ओर मोड़ दिया जाएगा।
- जालौन, कालपी की ओर आने से वाले भारी वाहनों को भी भोगनीपुर की ओर मोड़ा जाएगा। सभी वाहन भोगनीपुर से घाटमपुर होते हुए चौडगरा फतेहपुर होते हुए गन्तव्य को जा सकेंगे ।
-घाटमपुर चौराहे का दबाव कम करने के लिए , हमीरपुर से आने वाले वाहनो को अमौली के रास्ते सीधा चौडगरा फतेहपुर की ओर भेजा जाएगा ।
