बहराइच: पंचायत में ग्रामीण ने स्वीकारी महिला की हत्या की बात, कंकाल बरामद, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच। जिले के ग्राम पंचायत भिलोरा काजी के मजरा लोधनपुरवा गांव निवासी महिला का गांव निवासी कुछ लोगों ने अपहरण कर हत्या कर दी। महिला की तलाश के लिए सोमवार को गांव में पंचायत हुई। जिस पर ग्रामीण ने हत्या करने की बात स्वीकारी और उसका कंकाल खेत से भी बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बरामद कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फखरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत भिलोराकाजी के मजरा लोधनपुरवा निवासी पन्नू की शादी लगभग 20 वर्ष पूर्व जलापुर निवासी पूनम के साथ हुई थी। उसके तीन बेटियां और एक बेटा है। बच्चों व परिवार के भरण पोषण के लिए पन्नू लखनऊ में रहकर मजदूरी करता है। बीते 22 अगस्त को अचानक उसकी पत्नी पूनम गायब हो गई थी। जिसके बाद पन्नू गांव पहुंचा और उसने पता किया। गांव में जानकारी लेने के बाद उसने थाने पर तहरीर देकर गांव निवासी मतोले व रामदेव पर पत्नी को गायब करने की आशंका जाहिर की। लेकिन फखरपुर थाने की पुलिस ने उसका मुकदमा दर्ज नही किया।

इस दौरान मतोले व रामदेव ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद उसने एसपी प्रशांत वर्मा की चौखट पर न्याय की अर्जी लगाई। एसपी के हस्तक्षेप के बाद 27 अगस्त को पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन उसके बाद भी पुलिस लापरवाह बनी रही। पीड़ित पन्नू पत्नी की खोज खबर लेने के थाने का चक्कर काटता रहा और पुलिसकर्मी उसे झांसा देते रहे। जिसके बाद उसने गांव में पंचायत बुलाई और उनसे न्याय की मांग की। पंचायत में अ​भियुक्त मतोले ने हत्या की बात स्वीकार की और सोमवार को महिला का कंकाल व सिर पुलिस ने बरामद कर लिया। गांव पहुंचकर फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। घटना की जानकारी होने पर एसपी प्रशांत वर्मा ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाई के निर्देश दिए हैं।

बरामद हुआ कंकाल, हिरासत में आरोपी

मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम पंचायत भिलोराकाजी के मजरा लोधनपुरवा में महिला की हत्या की बात ग्रामीण ने स्वीकार की है। जिस पर कंकाल बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: कानपुर: फर्जी बैनामा कांड का हुआ खुलासा, 10 अभियुक्त गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार