अमरोहा: इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिरकर रेलवे कर्मी की मौत, सनसनी
गजरौला, (अमरोहा) अमृत विचार। इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिरकर रेलवे कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मुरादाबाद में रेलवे के इलेक्ट्रानिक विभाग मे तैनात अश्वनी कुमार सोमवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस से मुरादाबाद से दिल्ली जा रहे थे। गजरौला में कांकाठेर रेलवे स्टेशन के निकट वह खिड़की पर खड़े थे। अचानक पैर फिसला और वह चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ और विभागीय कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। चिकित्साधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह ने बताया कि घायल को मुरादाबाद के रेलवे अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : जिले में दो और मिले डेंगू के केस, संख्या पहुंची 278
