शाहजहांपुर: मनरेगा के आधार बेस्ड भुगतान में जनपद का प्रदेश में 6वां स्थान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना का संचालन शासन के निर्देशन डीएम, सीडीओ के निर्देशन में किया जा रहा है। मनरेगा मजदूरों को आधार बेस्ड भुगतान में जनपद को प्रदेश में 6वां स्थान मिला है। दो अक्टूबर तक कुल सक्रिय 246127 श्रमिकों के सापेक्ष 245684 श्रमिकों का आधार सीडिंग का कार्य कराते हुए 228236 श्रमिकों (92.73 प्रतिशत) को आधार बेस्ड भुगतान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री के साथ जनप्रतिनिधियों-अफसरों ने थामी झाड़ू, स्वच्छता का दिया संदेश

इसी प्रकार कुल 394592 श्रमिकों के सापेक्ष 352266 श्रमिकों का आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बता दें कि जनपद में कुल 396117 श्रमिकों को योजना में कार्य करने को पंजीकृत कराया गया है। लगभग 45000 जॉब कार्डधारक प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में मजदूरी प्राप्त करने के लिए पंजीकृत हैं।

पंजीकृत परिवारों को उनकी मांग के अनुरूप योजना अंतर्गत कार्य दिया जाता है। विगत तीन वर्षों में जनपद की 1069 गांव पंचायत के 199949 परिवारों द्वारा कार्य की मांग की गई है।‌ शेष पंजीकृत परिवारों द्वारा न तो योजना में काम मांगा जा रहा और न ही आधार बेस्ट पेमेंट (बैंक खाते से आधार लिंक) सक्रिय करने को आधार कार्ड दिया जा रहा है। जिससे पारदर्शी व्यवस्था के अनुरूप कार्य करवाने में कठिनाई हो रही है। डीसी मनरेगा ने मनरेगा मजदूरों से जल्द से जल्द आधार लिंक कराने की अपील की। उनका कहना है कि आधार बेस्ड भुगतान से फर्जीवाड़ा रुकेगा। किसी गलत व्यक्ति के खाते में भुगतान नहीं होगा।

सीडीओ एसबी सिंह ने बताया कि मनरेगा मजदूरों के आधार बेस्ड भुगतान में जनपद 6वें स्थान पर आया है। यदि किसी मनरेगा के अकुशल श्रमिकों को किसी तरह की परेशानी आ रही है तो उसके लिए वह ब्लॉक या जनपद के मनरेगा सेल के नंबर 05842-297370 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बुखार का कहर, बेटे के बाद पिता ने भी तोड़ा दम, सदमे में परिवार

संबंधित समाचार