भूकंप के तेज झटकों से दहला रामपुर, मची भगदड़...रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.6 तीव्रता
रामपुर, अमृत विचार। जिले में मंगलवार की अपराह्न करीब 2:52 बजे 4.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगने से लोगों में दहशत फैल गई। सीलिंग फैन, कुर्सियों के हिलने और घरों में बैड और डाइनिंग टेबल पर रखे बर्तन आपस में टकराने के बाद हुई खड़खड़ाहट से लोग घरों और दफ्तरों से बाहर आ गए। शहर के कई मोहल्लों और घरों के शीशे टूट गए हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है।
दफ्तरों में लंच ब्रेक के बाद कर्मचारी और अधिकारी काम में जुटे थे तभी इमारतें हिलने लगीं और सीलिंग फैन हिलने लगे। कर्मचारी और अधिकारी कार्यालयों से बाहर आ गए। सब कुछ हिलता डुलता देख लोग घरों और दुकानों से भी बाहर आ गए। भूकंप के झटके लगने से बरेली रोड पर एक दुकान के छज्जे का सीमेंट गिर गया जबकि, राहे मुर्तजा पर एक दुकान के शीशे चटक गए। इसके अलावा किसी जगह से कोई जनहानि का नुकसान नहीं हुआ है।
सिविल लाइंस स्थित भाकियू कार्यालय में किसान शोक सभा करने के लिए जुटे थे तभी भूकंप के झटके लगने पर वह कार्यालय से बाहर सड़क पर आकर खड़े हो गए। मसवासी प्रतिनिधि के मुताबिक क्षेत्र में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर निकल कर खड़े हो गए और लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। मंगलवार को अपराह्न 2: 55 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। दुकानों और मकान में बिजली के पंख हिलने लगे कुर्सियां और पलंग भी हिलने लगे जिससे लोग घबराकर बाहर निकल पड़े।
कुछ क्षण ठहरने के बाद भूकंप समाप्त हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली मसवासी नगर क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। स्वार प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में भूकंप के झटके लगने पर लोगों मे अफरातफरी मच गई। लोग घरों और सरकारी कार्यालयों से सड़कों पर उतर आये। मंगलवार की अपराह्न भूकंप के झटके लगने पर नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई।
दुकानों और घरों सरकारी कार्यालयों के अंदर बैठे लोगों ने जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किये तो बाहर निकल आये। जिसके चलते गली-मोहल्लों और सरकारी कार्यालय के लोगों मे हड़कंप मच गया। भूकंप के झटके लगते ही कंपोजिट विद्यालय घाटमपुर के शिक्षकों ने कक्षाओं में बैठे बच्चों को बाहर खड़ा कर दिया। सामान्य स्थिति होने पर बच्चों को कक्षाओं में बैठाया गया।
ये भी पढ़ें:- रामपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोग भागे
