बरेली: स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म अब 10 तक भरे जाएंगे
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। कई छात्र विषयों के चयन में आ रही दिक्कत की वजह से फार्म नहीं भर सकें हैं।
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक एमए, एमकॉम और एमएससी द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा 2023 के संस्थागत फार्म भरने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। छात्रहित में तिथि विस्तारित की जाती है। अब छात्र 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। छात्रों को 12 अक्टूबर तक भरे हुए फार्म महाविद्यालय में जमा करने होंगे और महाविद्यालयों को ऑनलाइन फार्म सत्यापित करने होंगे।
शिक्षकों ने बायोमेट्रिक और फंड का उठाया मुद्दा
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के रूटा परिसर के चुनाव 7 अक्टूबर को होंगे। चुनाव से पहले गुरुवार को क्वालिफाइंग स्पीच हुई। जिसमें प्रत्याशियों ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। इस दौरान शिक्षक सदस्य मौजूद रहे। जिसमें शिक्षकों ने वेलफेयर फंड को 2.50 लाख से अधिक करने, पेंशन की विसंगतियों को दूर करने, मेडिकल बेनिफिट में पत्नी और बच्चों के अलावा माता-पिता को शामिल करने और शिक्षकों के प्रमोशन की मांग रखी। इसके अलावा बायोमेट्रिक अटेंडेंस में भी बदलाव की मांग रखी।
10 नवंबर को होगा दीक्षांत समारोह, तैयारियां शुरू
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्यपाल के यहां से 10 नवंबर तिथि प्रस्तावित की गई है। इसके बाद से समितियों का गठन कर दिया गया है। इस संबंध में कुलपति प्रो. केपी सिंह ने अधिकारियों और शिक्षकों के साथ बैठक भी की है। इस बार समितियों में नए सदस्य शामिल किए गए हैं। पिछले वर्ष 29 दिसंबर को दीक्षांत समारोह हुआ है। अब विश्वविद्यालय के लगभग अधिकांश परिणाम जारी किए जा चुके हैं। अब टॉपर्स की लिस्ट भी तैयार की जा रही है।
ये भी पढे़ं- बरेली: डीएम ने पांच लोगों को गुंडा एक्ट में किया जिला बदर
