मुरादाबाद: बिलारी तहसील में समाधान दिवस में आईं 65 शिकायतें, मौके पर निपटीं केवल पांच
प्रधानमंत्री आवास योजना के 13 लाभार्थियों को जिलाधिकारी ने सौंपी चाबी
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को बिलारी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इसमें आईं 65 में से सिर्फ पांच शिकायतें निस्तारित हुईं। जिलाधिकारी ने अन्य शिकायतों को एक सप्ताह में गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया।
संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, बिजली, पुलिस, पूर्ति, लोकनिर्माण विभाग, महिला कल्याण विभाग से संबंधित शिकायतें आईं। उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनकर निस्तारण का भरोसा दिलाया। कहा कि जो भी शिकायत निस्तारण में लापरवाही बरतेगा, उस पर कार्रवाई होगी। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार गंगवार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कंसल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह, बिलारी तहसील के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार आदि मौजूद रहे।
इस दौरान तहसील परिसर में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 13 लाभार्थियों को आवासों की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी। बाद में कोतवाली परिसर के जीर्णोद्धार और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने चौकीदारों को टॉर्च व गमछा देकर सम्मानित किया।
गो संवर्धन के लिए ग्राम प्रधान व ब्लॉक प्रमुख ने दिए 11,57,101 रुपये के चेक
मुरादाबाद, अमृत विचार: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकासखंड कुंदरकी के सभागार में गो संरक्षण व संवर्धन के संबंध में जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से संवाद किया। उन्होंने ग्राम प्रधानों व अन्य लोगों से गोवंश के संरक्षण के लिए सहयोग करने की अपील की। इस पर विकासखंड के ग्राम प्रधानों और ब्लॉक प्रमुख ने गो संवर्धन के लिए 11,57,101 रुपये और समाजसेवी अब्दुल्ला पठान ने 10,1000 का चेक जिलाधिकारी को दिया। डीएम ने कहा कि 16 गोवंश आश्रय स्थलों का कार्य नवंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा। हर गोवंश आश्रय स्थल को 10 ग्राम पंचायत से जोड़ा जाएगा। ग्राम प्रधान गोवंश आश्रय स्थल की निगरानी करेंगे। उन्होंने ग्राम पंचायत की जमीन से कब्जा हटवाकर कर चारे की व्यवस्था करने के लिए कहा।
पराली न जलाने को जागरूक करने के लिए वाहन रवाना
मुरादाबाद, अमृत विचार: जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व उप जिलाधिकारी बिलारी ने पराली न जलाने के लिए लोगों की जागरूकता के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर तहसील परिसर से रवाना किया। बताया गया कि यह वाहन जिले में भ्रमण कर पराली जलाने से होने वाले नुकसान की जानकारी किसानों को देकर जागरूक करेंगे। जिलाधिकारी ने किसानों से अपील किया कि वह खेतों में पराली जलाने की बजाय उसे गोशाला में दान दे दें य उसे खेत में ही पलट कर भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाएं।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: मौसम बदलने से सर्दी, खांसी-जुकाम व गले में संक्रमण के बढ़ रहे मरीज
