बरेली: कमिश्नर बोलीं धरातल पर उतारें उद्योग, हर समस्याओं के समाधान के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने शनिवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अलग-अलग जिलों में आए प्रस्ताव की समीक्षा बैठक की। समीक्षा में पाया कि बरेली मंडल में 127783.87 करोड़ के रुपये 1177 एमओयू साइन किए गए हैं। इनमें बरेली के 237, बदायूं के 36, पीलीभीत के 66 निवेश और शाहजहांपुर के 80 एमओयू हैं। 

संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों से कहा कि वह उद्योग स्थापित करने में उद्यमियों को आने वाली हर समस्या का त्वरित निस्तारण करें। ऐसे एमओयू जिनके निवेशक रूचि नहीं ले रहे उनको चिह्नित कर अलग करें। उन्होंने बरेली की प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की। जिसमें मेसर्स मैक्सविलिस ग्रुप का भूमि क्रय का कार्य अधूरा मिलने, वाडीलाल को परसाखेड़ा के पास भूमि नहीं मिलने की जानकारी दी गई। 

बताया गया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज को फरीदपुर तहसील में भूमि दिखा दी गई है, निवेशक ने प्रस्ताव दिया है। रुहेलखण्ड फाइब्रोमैक्स को फायर एनओसी, आजाद वुड इंडस्ट्रीज और आजाद फाइटो सैनिटरी केयर की बंटवारे की समस्या निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कृष्णा कृपा एसोसिएट्स के 33 केवी लाइन शिफ्ट होने के संबंध में बताया गया कि टेंडर चार अक्टूबर को खुल गया है। इसका शीघ्र कार्य प्रारम्भ होगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए 410 मैच

 

 

संबंधित समाचार