मुरादाबाद : चिकित्सकों ने की शिविर में 177 मरीजों की निशुल्क जांच, वृद्धाश्रम में ग्रेंड पैरेट्स डे भी मनाया गया

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रोटरी क्लब समर्पण का स्वास्थ्य कैंप।

मुरादाबाद, अमृत विचार। रोटरी क्लब मुरादाबाद समर्पण की ओर से विश्नोई धर्मशाला में रविवार को चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसमें चिकित्सकों ने 177 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। उनको निशुल्क दवा भी वितरित की गई। 

शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गोपेश मेहरोत्रा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमकुम मेहरोत्रा, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. शिवांक माहेश्वरी व डॉ. रोहित खुराना, फिजिशियन डॉ. एसके जैन, डॉ. अरिहंत जैन ने 177 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा भी दी। शिविर में 21 मरीजों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चिह्नित किया गया। इनका निशुल्क आपरेशन क्लब की ओर से कराई जाएगी।

क्लब की अध्यक्ष अंजली शर्मा जी ने बताया कि आगे भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में सुबोध भारद्वाज, अनामिका भारद्वाज, राजीव गुप्ता, छवि गुप्ता, विक्रम रस्तोगी, प्रमित सिंघल, सुनील महेश, रामरतन शर्मा, गौरव सक्सेना, राजीव अग्रवाल, निखिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

file image

ऑल इंडिया गोल्डन लायनेस क्लब मुरादाबाद आर्यन के पदाधिकारी साथ में वृद्धां।

वृद्धाश्रम में मनाया ग्रेंड पैरेट्स डे
मुरादाबाद। ऑल इंडिया गोल्डन लायनेस क्लब मुरादाबाद आर्यन की ओर से रविवार को बुद्धि विहार में स्थित वैदिक वानप्रस्थ आश्रम ( वृद्धाश्रम ) में बड़े ही हर्षोल्लास से ग्रेंड पैरेट्स डे मनाया गया।क्लब की ओर से आश्रम में तौलिये, टूथपेस्ट, टूथब्रश, तेल,साबुन,फल, बिसकुट,नमकीन व अन्य जरूरत का सामान भेंट किया गया। क्लब की अध्यक्ष नीता भटनागर,सचिव भावना जैन व कोषाध्यक्ष रति रस्तोगी ने सब के मनोरंजन के लिए  सुंदर गेम्स व हाउजी का आयोजन किया। प्रोत्साहन स्वरूप आश्रम के प्रत्येक सदस्य को कमेटी चेयर पर्सन सारिका अग्रवाल ने अपनी ओर से उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर क्लब फाउंडर सुदेश आर्य, सिमरन, डॉक्टर अनुपमा मिश्रा ,रोली गुप्ता, नीतू गुप्ता, सुमन विश्नोई, ऊषा रस्तोगी आदि मौजूद रही।

 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कपूर कंपनी पुल बंद होने पर शिवसैनिकों ने जताई नाराजगी, डीआरएम का पुतला फूंका

संबंधित समाचार