बरेली: स्वच्छाग्रहियों ने हक न मिलने पर विकास भवन में दी धरने की चेतावनी
बरेली, अमृत विचार। विकास भवन में 31 स्वच्छाग्रहियों ने अपने अधिकारों की मांग करते हुए डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। स्वच्छाग्रहियों ने कहा कि अगर उन्हें हक नहीं मिला तो वह पूरे प्रदेश से 56000 स्वच्छाग्रही यहीं परिसर में धरना देंगे। डीपीआरओ ने कहा कि अभी आदेश उनके पास नहीं आया है। उन्होंने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
साल 2017 से प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छाग्रहियों की नियुक्ति की गयी। इसके तहत उन्होंने तमाम शौचालयों का निर्माण करवाने में सहयोग दिया। हर स्वच्छाग्रही को 620 रुपये मासिक मानदेय और प्रत्येक शौचालय पर 175 रुपये मिलना निर्धारित था। ऑनलाइन पंजीकरण न होने कारण निर्धारित राशि नहीं मिलने से सभी स्वच्छाग्रहियों को परेशानी हो रही है। स्वच्छाग्रही सीमा गंगवार ने बताया कि लखनऊ से ऑनलाइन पंजीकरण के आदेश 2 अक्टूबर को ही आ चुके हैं लेकिन विकास भवन से अब तक ब्लाकों को आदेश नहीं पहुंचे। स्वच्छाग्रही दानिश खान ने बताया कि 2017 से अब तक 620 शौचालयों का निर्माण करवा चुके हैं लेकिन पैसा एक बार भी नहीं मिला है। यह हम सभी के भविष्य से खिलवाड़ है।
ये भी पढ़ें- बरेली: कुतुबखाना के व्यापारियों की फड़-ठेले वालों से फिर ठनी, दुकानें बंद कर धरने पर बैठे
