मुरादाबाद : मानसिक स्वास्थ्य के लिए तनाव रहित जीवन जिएं, जिला अस्पताल में आयोजित किया गया जागरूकता शिविर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता की जानकारी देते मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुलदीप सिंह।

मुरादाबाद। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मंगलवार को जिला अस्पताल परिसर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता व जांच शिविर आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुलदीप सिंह ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए घर और कार्यस्थल पर तनाव रहित वातावरण होना चाहिए। योग-ध्यान को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाएं। 

इसके पहले मुख्य चिकित्साधिकारी ने शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया। शिविर में मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के चिकित्सकों व कर्मियों ने 176 लोगों की जांच की। जिसमें 70 मानसिक रोगी रहे। उन्हें दवा वितरित करने के साथ तनावरहित रहने के तरीके बताए गए।

इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील दोहरे, डा. भारत भूषण, डा. एलके गुप्ता परामर्शदाता मनोरोग, जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, डा. एस धनंजय क्लीनिकल साइकोलाजिस्ट, शैलेंद्र कुमार शर्मा, सोनम रानी, श्यामेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के डा. प्रशांत राजपूत, पंकज सिंह, रीमा यादव, अर्चना त्यागी, हेमा सिंह, आकाश चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : गलत दिशा से आ रही कार से दो बाइकों की भिड़ंत, जानिए फिर क्या हुआ?

संबंधित समाचार