गोरखपुर: ढींगरा ने निर्माणाधीन महायोगी गुरू गोरखनाथ राज्य आयुष विश्वविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। गोरखपुर के मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने गोरखपुर में स्थित भटहट ब्लाक में लगभग 52 हेक्टेयर में निर्माणाधीन महायोगी गुरू गोरखनाथ राज्य आयुष विश्वविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। मंडलायुक्त को निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण का कार्य इस माह (अक्टूबर) के अन्त तक पूर्ण का लिया जायेगा जिसपर मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य को यथाशीघ्र तथा अवशेष कार्यों को भी शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें।

उन्होंने कहा कि इसमें विलंब होने पर कार्यदायी संस्था की जवाबदेही तय करते हुए उचित कार्यवाही की जायेगी और साथ ही कहा कि कार्यदायी संस्था सम्बंधित विभाग से समन्वय बनाकर कार्य में आने वाली समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र कर लें। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को प्रतिदिन के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-मुलायम सिंह की पहली पुण्यतिथि पर बोली कांग्रेस- नेताजी की कमी पूरी करने वाला दूर-दूर तक कोई नहीं दिखता

संबंधित समाचार