संभल: ससुराल में पेट में चाकू लगने से मौत, हत्या-आत्महत्या में उलझा मामला
मृतक के भाई ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या करने का आरोप, पत्नी व सास ने कहा शराब पीकर खुद ही घोंप लिया चाकू
संभल, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव में ग्रामीण की पेट में चाकू लगने से मौत हो गई। उसकी हत्या की गई या उसने आत्महत्या की यह अभी साफ नहीं हो सका है। पेट में चाकू घुसे व्यक्ति को ससुराल वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सास व पत्नी का कहना है कि शराब पीकर उसने चाकू से आत्महत्या की है। जबकि उसके भाई ने मृतक के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर मुंजब्ता निवासी रूपकिशोर की शादी चार वर्ष पूर्व गांव भवानीपुर निवासी प्रीति से हुई थी। हरियाणा में मजदूरी करने वाला रूप किशोर कई दिन से ससुराल में था। मंगलवार दोपहर को सास राजबाला व पत्नी प्रीति रूपकिशोर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचीं। उसके पेट में चाकू घुसा था और शरीर लहूलुहान था।
डॉक्टर ने देखते ही रूपकिशोर को मृत घोषित कर दिया। सास राजबाला का कहना है कि मंगलवार सुबह रूपकिशोर को घर छोड़कर सभी परिजन खेत पर काम करने गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि रूपकिशोर पेट में चाकू लगे हुए चारपाई पर पड़ा है। सूचना पर पुलिस के साथ ही सीओ जितेंद्र सरगम व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि रूपकिशोर की पत्नी प्रीति की ओर से शराब के नशे में आत्महत्या करने की तहरीर मिली है। मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
भाई ने कहा हत्या की गई है
संभल। गांव भवानीपुर स्थित ससुराल में रूपकिशोर की चाकू लगने से मौत होने की सूचना पर उसका बड़ा भाई कलुआ व अन्य परिजन रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। कलुआ ने बताया कि उसके भाई की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। रूप किशोर शराब भी नहीं पीता था। कलुआ ने रूपकिशोर ससुराल वालों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है।
सास ने कहा संभल जाने के लिए निकला था
संभल : रूपकिशोर की सास राजबाला ने बताया कि दामाद शराब पीने का आदी था। मंगलवार की सुबह उसने शराब पी थी और संभल जाने की बात कहकर घर से निकला था। घर आकर देखा तो रूप किशोर चारपाई पर पड़ा था। उसके पेट में चाकू घुसा हुआ था। जबकि हमारे घर में इतना बड़ा चाकू नहीं है। संभल से चाकू लाकर दामाद ने आत्महत्या की है।
ये भी पढ़ें:- धरती के नीचे निकला प्राचीन शहर...रहते थे हजारों लोग, खुदाई में मिली ऐसी चीजें जानकर हो जाएंगे हैरान
