बरेली: चार महीने बाद एनसीडी क्लिनिक स्थापित, मरीजों को मिलने लगा लाभ
तत्कालीन कमिश्नर के आदेश पर 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट होना था क्लीनिक
फोटो- जिला अस्पताल में स्थापित एनसीडी क्लीनिक पर मरीज की जांच करता स्टाफ।
बरेली, अमृत विचार। चार महीने बाद एक बार फिर से एनसडी क्लिनिक को जिला अस्पताल के कमरा नंबर 30 में स्थापित कर दिया गया है। इसकी वजह से मरीजों को शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी जांचों के लिए भटकना नहीं होगा। अब यहां रोजाना 80 से 100 मरीज जांचें भी करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज, चुनाव आयोग के सामने एडीएम ने पेश की रिपोर्ट
दरअसल, कुतुबखाना फ्लाई ओवर निर्माण शुरू होने के दौरान तत्कालीन कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने मरीजों की सहूलियत के चलते क्लीनिक को 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे लेकिन 6 महीने तक यहां क्लिनिक का संचालन शुरू नहीं हो सका था।
इसका मुख्य कारण था कि क्लिनिक में तैनात स्टाफ को कोविड की दस्तक के बाद अन्य केंद्रों पर स्थानांतरित कर दिया गया था। जिला अस्पताल की एडीएसआईसी ने मरीजों की सहूलियत के चलते डीएम को पत्र भेजकर स्टाफ को वापस बुलाया। इसके बाद स्टाफ को ओपीडी में बैठाया जा रहा था, जिससे मरीजों को इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है। अब बंद पड़े कमरे की सफाई कराकर यहां दोबारा से क्लिनिक को शुरू करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली पहुंची कांस्य पदक विजेता खुशबू, ढोल नगाड़े के साथ किया जोरदार स्वागत
