गोंडा: हटाए गए मोतीगंज एसओ, महिला दरोगा को मिली थाने की कमान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। गरिबाजोत गांव में हुई महिला की हत्या का खुलासा और मृतका के लापता पति को तलाशने में विफल रहे मोतीगंज एसओ कृष्ण गोपाल राय शुक्रवार को हटा दिए गए। उनके स्थान पर पुलिस लाइन में तैनात रहीं महिला दरोगा प्रतिभा सिंह को मोतीगंज थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।

यह पहली बार है जब किसी महिला उपनिरीक्षक को थाने की कमान सौंपी गयी है। कृष्ण गोपाल राय को डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है। जबकि डीसीआरबी प्रभारी रहे इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह क्राइम ब्रांच में स्थानांतरित किया गया है। 

मोतीगंज थाना क्षेत्र के गरिबाजोत की रहने वाली शर्मावती वर्मा (40) की 13 सितंबर को धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। हत्यारे उसका शव गन्ने के खेत में फेंक कर चले गए थे। मामले में उसके बेटे ने गांव के ही रहने वाले तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मोतीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

महिला की हत्या के दिन से ही उसका पति बलिराम भी लापता है। एक महीने बाद भी मोतीगंज पुलिस न तो वारदात का खुलासा कर सकी है और न ही मृतका के लापता पति बलिराम का पता लगा सकी है। इस मामले को लेकर मोतीगंज एसओ एसपी के निशाने पर थे।

मामले के खुलासे में विफल रहे एसओ कृष्ण गोपाल राय को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने शुक्रवार को हटा दिया। उनके स्थान पर पुलिस लाइन में तैनात रही महिला उपनिरीक्षक प्रतिभा सिंह को मोतीगंज थाने का नया इंचार्ज बनाया गया है। कृष्ण गोपाल राय को डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है। डीसीआरबी प्रभारी रहे इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच में स्थानांतरित किया गया है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या के अनिल सिंह यूपी के पांचवें सबसे अमीर कारोबारी, छोटे भाई विनोद को मिला यह स्थान...

संबंधित समाचार