बहराइच: मैं सुबह नौ बजे से ऑफिस में इंतजार कर रही हूं... कलेक्ट्रेट में सीडीओ और डीआईओएस में हुई बहस, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को सीडीओ और डीआईओएस के बीच बहस हो गई। इसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। डीआईओएस डीसी एनआरएलएम से भी भिड़ गए। कलेक्ट्रेट में शनिवार को मिशन शक्ति फेस फोर अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 

डीएम मोनिका रानी कार्यक्रम के बाद क्षेत्र के लिए निकल गईं। इसके बाद सीडीओ राम्या आर बाहर निकलीं। उन्होंने डीआईओएस नरेंद्र देव तिवारी से फाइल न देने की बात कही। इस पर डीआईओएस ने कहा कि कमेटी बनी है। कमेटी की जांच मिलने के बाद ही आयेंगे। इसके डीआईओएस ने कहा कि आप ऑफिस में मिलती नहीं हैं।

इस पर सीडीओ ने कहा कि मैं सुबह नौ बजे से ऑफिस में इंतजार कर रही हूं। फिर भी आप ऑफिस नहीं आए। इसके बाद दोनों अधिकारियों के बीच बहस शुरू हो गई। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। दोनों के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं डीआईओएस से डीसी एनआरएलएम रामेंद्र कुशवाह ने बीच  बचाव करवाने का प्रयास किया तो डीआईओएस डीसी एनआरएलएम से बोले कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, मुझे रोकने का। इसके बाद दोनों अधिकारी अपने अपने रास्ते पर चले गए। बहस के बीच डीडीओ, उप कृषि निदेशक समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : ऑटो-टेम्पो के लिए बनेंगे Stop point, देना होगा 20 रुपये का शुल्क

संबंधित समाचार