मिशन शक्ति फेज-4 : शिक्षा, खेल और स्वरोजगार से जुड़ी 25 महिलाओं को मिला सम्मान
हरदोई, अमृत विचार। मिशन शक्ति फेज-4 के तहत हुए कार्यक्रम में शिक्षा,खेल,स्वरोजगार और सामाजिक कार्यों से जुड़ी 25 महिलाओं को सम्मानित किया गया। ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें स्वावलंबी बनाने पर काफी गंभीर है।
शहर के शहीद उद्यान में मिशन शक्ति फेज-4 का शुभारंभ करने पहुंची ज़िला पंचायत अध्यक्ष ने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और स्वावलंबन पर ज़ोर देते हुए कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें स्वावलंबी बनाने पर काफी ज़ोर दे रही है।
डीएम एमपी सिंह ने कहा महिलाओं के सम्मान और उनकी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस दौरान जिन 25 महिलाओं को सम्मानित किया गया, उनमें खिलाड़ी सूर्या राजवंशी,कोमल सिंह,रोशनी,रूपा कश्यप,पूनम तिवारी और रुचि त्रिवेदी के अलावा शिक्षिका महाश्वेता सिंह,सुरभि सिंह, प्रियंका जायसवाल, स्नेह सिंह,मंजू वर्मा, अंजलि सिंह,स्वाति चंदेल,जयति राजपूत,गीता शुक्ला,रचना सिंह, डा.श्वेता सिंह गौर के साथ गीता, सौम्या,आलोकिता श्रीवास्तव, चेतना शुक्ला, विनीता,बाबी ओमर,श्वेता यादव और मोहिता पाठक शामिल हैं। कार्यक्रम में एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी, एडीएम,सिटी मजिस्ट्रेट, डीआईओएस, एसडीएम सदर,ज़िला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी और डीपीओ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -पितृ विसर्जन : संगम में पितरों का किया तर्पण, प्रार्थना कर मांगी सुख-शांति
