लखनऊ: चुनावों को लेकर विपक्षी दलों में शुरू हुआ उम्मीदवारों पर मंथन, सपा ने कांग्रेस से पूछा यह अहम सवाल...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में आपसी समझौते से टिकटों का बंटवारा करने की पहल के साथ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी की है। इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव व पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव के बीच गठबंधन के उम्मीदवार घोषित करने को लेकर रविवार को चर्चा हुई। इसके बाद अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों व टिकट के दावेदारों से भी मिले।

समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ में पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई। इसमें शिवपाल यादव और अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। बैठक में अखिलेश और शिवपाल दोनों ने अपने लोगों से जमीनी स्तर के हालात को समझा और यह भी समझने का प्रयास किया कि सपा के पक्ष में माहौल कैसे बनेगा। इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भी मंथन शुरू हो गया है।

सपा ने गठबंधन की समन्वय समिति में कांग्रेस से सीटों और प्रत्याशियों का ब्योरा मांगा है। सपा ने कांग्रेस से पूछा है कि हवाई दावेदारी ठोकने के बजाय जीतने वाली सीटों के बारे में ही दावा करें। अखिलेश यादव यह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि उप्र. में सीटें बांटने का काम उनकी पार्टी करेगी। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस उप्र. में 30 सीटों पर चुनाव लड़ने को लालायित है, वहीं सपा 20 से 25 सीटें ही देने के ही मूड में हैं।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में बड़ा बवाल, राम बारात पर हुआ पथराव - दो घायल, भारी फोर्स तैनात

संबंधित समाचार