Allahabad university पहुंचे अमिताभ ठाकुर को गेट पर रोका, जोरदार हंगामा - कर्नलगंज थाने पर हुआ प्रदर्शन
प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में गुरुवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। छात्र विवेक कुमार को चीफ प्रॉक्टर राकेश सिंह ने लाठी से पीटा था। इसी घटना को लेकर गुरूवार को आजाद अधिकार सेना अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर छात्रों के समर्थन में यूनिवर्सिटी पहुंचे। उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ही रोक लिया। इस दौरान छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में जमकर नोकझोक हुई। जिसके बाद अमिताभ ठाकुर ने छात्रों के साथ कर्नलगंज थाने पहुंच कर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। उनकी मांग थी कि चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई हो और छात्रों पर दर्ज किया गया केस वापस लेते हुए उन्हे रिहा किया जाए।
मालूम हो कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र हरेंद्र कुमार व शोध छात्र मनीष कुमार को कुलानुशासक ने निलंबित कर दिया था। जिसके विरोध में मंगलवार को छात्र एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान चीफ प्रॉक्टर और छात्रों के बीच बहस भी हुई थी। चीफ प्रॉक्टर ने पुलिस को बुला लिया था। पुलिस की मौजूदगी में छात्र विवेक को चीफ प्रॉक्टर राकेश सिंह ने लाठियों से पीटा दिया था। जिसके बाद मामला गरमा गया। बुधवार को छात्रों के समर्थन में सपाइयों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन कोई कार्रवाई नही हो सकी।
.jpg)
वहीं गुरूवार को छात्रों के समर्थन में अमिताभ ठाकुर भी यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे। उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया। जिसका विरोध करते हुए छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। किसी की भी मुलाकात चीफ प्रॉक्टर से नही कराइ गई। अंत में अमिताभ ठाकुर ने छात्रों के साथ कर्नलगंज थाने पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। उनकी मांग है कि चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पांच छात्रों को रिहा किया जाये और उनके ऊपर दर्ज किये गये मुकदमे को वापस लिया जाए। काफी दर तक हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस ने किसी तरह आश्वासन देकर सभी को शांत कराया और प्रदर्शन को खत्म कराया।
ये भी पढ़ें - लखनऊ में मंत्री कौशल किशोर ने किया नशामुक्त हॉफ मैराथन का आयोजन, बोले - मत करें नशा, प्रतिभा में आएगा निखार
