Prayagraj news : शाइस्ता के हटवा पहुंचने की सूचना पर भारी फोर्स तैनात, बेटों से मुलाकात का था इनपुट 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद की पत्नी व 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन का न पकड़ा जाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुयी है। उमेश पाल की हत्या के बाद से ही शाईस्ता फरार चल रही है। शुक्रवार को पुलिस को अपने सूत्रों से जानकारी मिली की शाइस्ता बेटों से मिलने हटवा गांव आ रही है , जिसके बाद पुलिस मुस्तैद हो गई। चारो तरफ पुलिस का पहरा लगा दिया, पुलिस शाइस्ता को पकड़ने के लिए गांव के कछार में खाक छानती रही। 

मालूम हो कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक के दोनों नाबालिग बेटे अहजम और आबान राजरूपपुर स्थित बालगृह में बंद थे। अहजम के बालिग होने के बाद बाल कल्याण समिति ने दोनों को उनकी बुआ शाहीन परवीन को सौंप दिया। जिसके बाद दोनों बेटे रिश्तेदार अंसार अहमद के घर पर रह रहे हैं। पुलिस को इस बात का अंदाजा है कि दोनो बेटों से मिलने के लिए उनकी मां शाईस्ता हटवा गांव आ सकती है। 

शुक्रवार को पुलिस तंत्र ने जानकारी दी की शाइस्ता हटवा गांव पहुंच रही है। जिसके बाद पुलिस मुस्तैद हो गई। हटवा गांव के हर तरफ फोर्स लगा दिया गया। कछार इलाको में भी पुलिस ने काफी देर तक शाईस्ता की खोजबीन की लेकिन वह नही आई और पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। 

एसओ पूरामुफ्ती अजीत सिंह ने बताया कि गांव में फोर्स तैनात है। अतीक के बेटों से मिलने जुलने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। शाइस्ता के आने की जानकारी मिलने पर गांव में कांबिंग की गई, लेकिन वह नहीं आई।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : अजय राय पर अखिलेश यादव के बयान को आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया पार्टी नेतृत्व की तौहीन

संबंधित समाचार