पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों ने पुलिस को बिना बताए शव का कर दिया अंतिम संस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मोतीपुर, बहराइच। जिले के गोपिया गांव निवासी एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद पास में स्थित बाग में फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार के लोग मौके पर गए सभी ने फंदे से शव उतारकर बिना पुलिस को सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपिया के मजरा बोटनिया निवासी सर्वेश कुमार राजपूत (35) पुत्र कमला प्रसाद राजपूत का अपनी पत्नी से शुक्रवार रात में घरेलू मामलों को लेकर विवाद हुआ। विवाद से क्षुब्ध युवक पास में स्थित बाग में गया। उसने अपने गमछे से फंदा लगाकर जान दे दी। 

शनिवार सुबह नित्यकर्म को निकले लोगों ने बाग में फंदे से शव लटकता देखा। इस पर मृतक के परिवार को सूचना दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। सभी ने लाश को फंदे से नीचे उतारा इसके बाद बिना पुलिस को सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक से बात करने के लिए उनके मोबाइल पर फोन लगाया गया तो घंटी बजती रही। उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़: यमदूत बनकर आया सांड़!, बुजुर्ग ज्वैलर्स को उठाकर जमीन पर पटका, सिर के बल गिरने से दर्दनाक मौत...

संबंधित समाचार