सीतापुर : बस चालक को नींद आने से ट्रक से टकराई रोडवेज बस, चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सीतापुर, अमृत विचार। हरगांव थाना इलाके में सोमवार की देर रात रोडवेज बस चालक को नींद आने से हादसा हो गया। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। जोरदार टक्कर में बस का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से बस चालक की मौत हो गयी। जबकि बस परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में सवार यात्री सुरक्षित बच गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर यात्रियों को अन्य वाहनों से उन्हें रवाना करा दिया।

जानकारी के अनुसार,क्षेत्र के सेमरीभान इलाके में लखनऊ से यात्रियों को लेकर निकली यूपी परिवहन विभाग की बस का हादसे का शिकार होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। सोमवार की रात करीब 12 बजे रोडवेज बस चालक बशीउद्दीन (68) पुत्र नसीबुद्दीन निवासी पीलखाना कोतवाली सदर जनपद पीलीभीत रोडवेज बस संख्या UP 27 T 9310 को लेकर लखनऊ से लखीमपुर जा रहे थे। बताया जाता है कि रास्ते में अचानक बस चालक को नींद आने से उसने बस से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े ट्रक से बस टकरा गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।  

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक और परिचालक को गंभीर घायल देखते हुए इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरगांव थाना प्रभारी अनूप शुक्ला ने बताया कि बस में ज्यादा यात्री नही थे जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। सभी यात्री सुरक्षित थे उन्हें अन्य वाहनों से उनके गंतव्य तक रवाना कर दिया गया था। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें -झांसी: 15 लाख की चोरियों को अंजाम देने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

संबंधित समाचार